राजू मंगोड़ीवाला को मिली तेलंगाना और उड़ीसा के प्रवासी समन्वय की जिम्मेदारी

0
61

जयपुर। राजस्‍थान फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के जाने-माने व्यवसायी एवं सक्रिय समाजसेवी राजू मंगोड़ी वाला को तेलंगाना और ओडिशा राज्यों का प्रवासी समन्वयक मनोनीत किया गया है। राजू मंगोड़ी वाला को प्रवासी समन्वय का प्रभार मिलने के बाद हैदराबाद में प्रवासी सम्‍मेलन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

26 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे। राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि दिसंबर में जयपुर में राज्य सरकार की ओर से प्रवासी सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश- विदेश से राजस्थानी मूल के उद्योगपतियों आमंत्रित किया गया है।

हैदराबाद में सम्मेलन के माध्यम से दक्षिण के राज्यों में निवास करने वाले राजस्थानी मूल के उद्यमियों को दिसंबर में होने वाले प्रवासी सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान के आर्थिक और सामाजिक विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here