बाल सम्प्रेषण गृह में चलाए गए तलाशी अभियान में मिले 17 मोबाईल फोन, 6 मोबाइल चार्जर और 2 ईयर फोन

0
29

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेठी कॉलोनी स्थित बाल सम्प्रेषण (सुधार) गृह में तलाशी अभियान चलाया। जहां पुलिस टीम ने सम्प्रेषण गृह से 17 मोबाईल फोन, 6 मोबाइल चार्जर और 2 ईयर फोन को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को बाल सुधार गृह में लगातार किशोरों की ओर से मोबाइल उपयोग करने की शिकायतें मिल रही थीं ।जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश मे औचक तलाशी ली गई।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बाल अपचारियो को निरुद्ध किया जाता है तथा बाल अपचारियों को सुधार के प्रयास किये जाते है। वहीं बाल सुधार गृह मे बालको द्वारा लगातार मोबाईल फोन का उपयोग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी ।

जिसको मध्यनजर रखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की थाना स्तर पर अतिरिक्त जाप्ता उपलब्ध करा कर गोपनीय तरीके से एचएचएमडी एवं डीएसएमडी तथा अन्य उपकरणों की सहायता लेकर योजनाबद्ध तरीके से अलग—अलग टीमों का गठन बाल सम्प्रेषण गृह में तलाशी ली गयी। जिसमें अलग—अलग कंपनियों के 17 मोबाईल फोन व 06 मोबाइल चार्जर व 02 ईयर फोन मिले। जिनको जब्त कर मोबाइल का विश्लेषण एवं जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here