धोखाधड़ी के मामले में एसएनजी ग्रुप का डायरेक्टर गिरफ्तार

0
78

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही उसके खिलाफ 81 आपराधिक मामले दर्ज है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता (58) निवासी शिव शक्ति कॉलोनी शास्त्री नगर हाल विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित धोखाधड़ी के मामलों में पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।

आरोपित के खिलाफ 81 आपराधिक मामले दर्ज है। इस संबंध में मुरलीपुरा के गिरधर कॉलोनी निवासी चंचल चौधरी ने साल-2023 में आरोपित सत्यनारायण गुप्ता और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था कि परिवादी चंचल व अन्य प्लॉट मालिकों ने अपनी खाली जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता के साथ मिलकर एक कंपनी श्रीनाथ कृपा डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड बनाई थी।

प्लाट मालिकों ने अपनी-अपनी जमीन उक्त कंपनी के नाम बेचान कर प्रति वर्गगज 10 शेयर प्राप्त कर लिए थे। एमओयू की शर्तों के अनुसार 10 प्रतिशत शेयर निदेशक अधिकृत प्रतिनिधी डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता को और 90 प्रतिशत शेयर संबंधित प्लॉट मालिकों को आवंटित किए गए। डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता उक्त जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग नहीं बना पाया। जिस कारण शेयरधारक सुरेन्द्र और राजेंद्र गजराज ने अपने हिस्से के 10 हजार 90 शेयर परिवादी को बेचकर हस्ताक्षर शुदा खाली एसएच-4 फॉर्म चंचल चौधरी को दे दिए।

परिवादी चंचल ने उक्त शेयरों को अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए उक्त फॉर्म खाली ही आरोपी डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता को दे दिए। सत्यनारायण गुप्ता कंपनी में निदेशक और अधिकृत प्रतिनिधी था, जो पिछले 15 सालों से सीए का काम कर रहा था। अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए परिवादी के हक के 2640 शेयर अपने नाम कर धोखाधड़ी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here