जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की सामोद थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) ने मिलावटखोरों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है और 330 किलो नकली घी (मिलावटी) जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को पकडा है और दो अन्य आरोपी फरार हो गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए नकली खाद्य पदार्थ बनाकर बाजारों में सप्लाई कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम गठित की और फिर डीएसटी टीम ने थाना इलाके में स्थित समरपुरा गांव के एक घर पर जाकर दबिश दी ।
मकान की तलाशी ली गई तो 15 किलोग्राम के लोटस ब्रांड घी के भरे हुए 4 पीपे 15 किलोग्राम के वनस्पति घी के भरे हुए 15 पीपे, 15 किलोग्राम के दीपज्योति रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के भरे हुए 3 पीपे, लोटस ब्रांड के 11 खाली पीपे, बिना मार्का खाली पीपे दीप ज्योति रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का पीपा 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा सरस ब्रांड घी मार्का के पीपों पर लगाने वाले पैकिंग के पांच गत्ते 1 लोहे की गैस भट्टी इत्यादि नकली घी पैकिंग करने की सामग्री बरामद हुई ।
वहीं नकली घी कारोबार में संलिप्त आरोपी विक्रम और कैलाश पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए । पुलिस का कहना है कि आरोपी नकली घी के विभिन्न ब्रांडों के रेपर लगाकर नकली घी तैयार कर बेचना और आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते पाए जाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ।