जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर में भव्य डांडिया उत्सव 2025 का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 1000 से अधिक छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियों से वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता और मुख्य अतिथि विजया गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद पूरे परिसर में गरबा और डांडिया की लयबद्ध धुनों ने उत्सव का रंग और भी गहरा कर दिया।
उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बेस्ट डांसर और बेस्ट कॉस्ट्यूम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त लकी ड्रा और स्पेशल ड्रा जैसे सरप्राइज से कार्यक्रम में रोमांच और बढ़ गया।
आईआईएस यूनिवर्सिटी के लॉन में आयोजित इस उत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामूहिकता, टीम वर्क और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करना भी था। रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में छात्राओं ने सामूहिक नृत्य करते हुए उत्सव की गरिमा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर डॉ. राखी गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हैं।
डांडिया उत्सव का समापन विजेताओं की घोषणा और सामूहिक नृत्य के साथ हुआ, जिसने सभी प्रतिभागियों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया।