डांडिया नाइट का भव्य आयोजन 29 सितम्बर को

0
38

जयपुर। इनवेस्टरस वर्ल्ड रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन 29 सितम्बर को होने जा रहा है। वहीं विशेष रूप आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।

सांगानेर निवासी युवा नेता हनुमान सैनी (लाड़का) व दीपक यादव ने पोस्टर का विमोचन करते हुए बताया कि नवरात्र के पवित्र दिनों में नवरात्रा उत्सव एवं गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है । जिससे आस्था व युवाओ का क्रेज देखते ही बनता है।
रामावतार ने बताया कि जयपुर शहरवासी अब गरबा और डांडिया की धुनों पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए। ‘डांडिया नाइट’ का भव्य आयोजन 29 सितम्बर (सोमवार) की शाम 7 बजे से गोल्डन वेन्यू मैरिज गार्डन मानसरोवर (सेंट विल्फ्रेड कॉलेज, पटेल मार्ग, न्यू सांगानेर रोड के सामने) में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में संगीत, डांस, सेल्फी प्वाइंट, फूड स्टॉल्स, गेम्स और सरप्राइज गिफ्ट्स जैसी कई आकर्षक गतिविधियां होंगी। इस मौके पर टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन (महाभारत फेम) और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर पुनीत सोनी विशेष अतिथि रहेंगे। वहीं मशहूर आरजे आरजे रोहित कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को स्पेशल टाइटल प्राइज भी दिए जाएंगे। जिनमें बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट ड्रेस अप किड्स, बेस्ट ड्रेस अप कपल और बेस्ट ड्रेस अप ग्रुप शामिल हैं । सैनी के अनुसार जयपुर वासियों को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर देगा और परिवार संग एक यादगार शाम बिताने का अवसर प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here