जयपुर। महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा दो दिवसीय आई टी एग्ज़ीबिशन एवं हैकाथॉन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस तकनीकी कार्यक्रम में जयपुर के 18 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने नवाचार व तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित आईटी एग्ज़ीबिशन में विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, स्मार्ट होम ऑटोमेशन, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी, और एजुकेशनल टूल्स जैसे विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
आईटी एग्ज़ीबिशन के मुख्य अतिथि पवन झा ने सभी स्टॉल्स का दौरा किया और विद्यार्थियों के नवाचार की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को बाजार में चल रही नवीनतम तकनीकों, जैसे जनरेटिव एआई, ब्लॉकचेन, और 5G के वास्तविक उपयोगों के बारे में गहराई से समझाया। संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा: “ऐसे आयोजन छात्रों को केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि समस्या सुलझाने की सोच और नवाचार का आत्मविश्वास भी देते हैं।
हमें गर्व है कि हमारे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने कहा,“यह आयोजन न केवल तकनीकी प्रतिभा को सामने लाने का मंच है, बल्कि युवाओं को टेक्नोलॉजी आधारित समाधान सोचने की प्रेरणा देने वाला मंच भी है।”