जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में शातिर युवक ने पड़ोसी के यहा से लाखों रुपए चुराए और परिवार सहित फरार हो गया। पीड़ित को घर में नकदी चोरी होने की जानकारी मिलते ही उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। तभी पड़ोसी के मकान पर ताला लगा देख पीड़ित ने चोरी का शक जाहिर किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका पीछा करते हुए लखनऊ की चलती बस में उसे दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी के 17 लाख रुपए बरामद कर लिए।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सिवार मोड़ पर राजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह 44 नत्थू सिंह मंडावा झुंझुनू निवासी अपने परिवार के साथ रहता है। 16 सितम्बर को पड़ोसी आनंदी लाल बैंक से 17 लाख रुपए निकालकर लाया था। रुपयों को एक थैली में बांधने के बाद उसे कमरे में रखे दिए। जिसकी जानकारी आरोपी राजेंद्र को लग गई। राजेंद्र ने नकदी चुराई और परिवार सहित फरार हो गया।
पीड़ित ने 23 सितम्बर को नकदी संभाली तो गायब मिली। तभी आनंदी लाल को किराएदार राजेंद्र सिंह के परिवार सहित गायब होने का पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने राजेंद्र पर चोरी का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से राजेंद्र की तलाश शुरु की।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी राजेंद्र का पीछा करते हुए लखनऊ पहुंची । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चलती बस में दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 17 लाख रुपए बरामद कर लिए।