जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार का कहर देखकर लोग दहशत में आ गए। जगतपुरा वीआइटी रोड पर बेकाबू कार ने तीन मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया। इससे तीनों बाइक सवार गिर गए। दो बाइक सवार की हालत गंभीर है, जबकि एक मामूली घायल है।
पुलिस के अनुसार कार वीआइटी रोड से एनआरआई चौराहा की तरफ जा रही थी। तभी घुमाव में तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक कर तीन मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया।
हादसे में सडक़ पर बाइक और लोगों को पड़ा देख लोग दहशत में आ गए। चालक भाग गया। लोगों ने कार में तीन लोगों के होने की जानकारी दी। कार की नंबर प्लेट पर सरकारी विभाग की तर्ज पर लालपट्टी लगी थी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।