डांडिया नाइट में गरबे की धुन पर थिरके स्टूडेंट्स

0
59

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय में डांडिया नाइट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। हाल ही में गठित काउंसिल ऑफ कल्चरल अफेयर्स के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, संगीत और सामुदायिक उत्सव का भव्य संगम हुआ। आयोजन में भव्य पंडाल, जीवंत संगीत, प्रोफेशनल साउंड और लाइटिंग बीच गरबे की धून पर स्टूडेंट्स जमकर थिरके। ऑफिस ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स इंचार्ज दीपक सोगानी ने बताया कि “डांडिया नाइट केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि जेकेएलयू में परंपरा, सामुदायिकता और आनंद का उत्सव है।

छात्रों की उत्साही भागीदारी और काउंसिल ऑफ कल्चरल अफेयर्स की मेहनत से यह आयोजन भव्य और यादगार रहा” कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य, छात्र-छात्राओं के विशेष प्रस्तुतियाँ तथा सामूहिक सांस्कृतिक उत्सव शामिल हुए। आयोजन की ज़िम्मेदारी जनरल सेक्रेटरी कल्चरल अफेयर्स दिव्या कृष्णानी, सेक्रेटरी कल्चरल अफेयर्स ऋषिका सिंह, कोऑर्डिनेटर्स आध्या मित्तल एवं अंकिता चौधरी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here