जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री में शनिवार को पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में करीब 1100 कन्याओं-बटुकों का पूजन कर भोजन कराया गया। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले तीन दशकों से आश्विन एवं शारदीय नवरात्रों में पंचमी को कन्या पूजन की परंपरा निभाई जा रही है। इस अवसर पर माता गीता गायत्री, सिद्धिदात्री एवं वैष्णो माता का पंचामृत तथा दिव्य औषधियों से अभिषेक किया गया।
नूतन चुनरी ओढ़ाकर सुहाग की वस्तुएं अर्पित की गईं। फूल बंगले की झांकी सजाकर हलवे-चने का भोग लगाया गया। नौ देवियों के साक्षात स्वरूप की झांकियों के दर्शन कराए गए। प्रमुख संत-महंतों की उपस्थिति में महाआरती सम्पन्न हुई। आरती के बाद 1100 कन्याओं और बटुकों का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया तथा उपहार एवं भेंट प्रदान की गई।
ये संत-महंत रहे उपस्थित
इस अवसर पर संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, घाट बालाजी के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, नहर के गणेश जी मंदिर के महंत जय कुमार शर्मा, युवाचार्य मानव कुमार, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज महाराज, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के प्रतिनिधि सुदीप तिवारी धर्मप्रचारक विजय शंकर पांडे, शनि धाम के रामशरण महाराज, गणेश धाम भजनपुरा के राजाराम महाराज, प्राचीन श्याम मंदिर रामगंज के महंत पं. लोकेश मिश्रा सहित अनेक संत-महंतों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।