विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की रही एंट्री फ्री

0
27

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी के सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की निशुल्क एंट्री रही। वहीं निशुल्क प्रवेश होने के कारण पर्यटक भी बड़ी संख्या में पर्यटक स्थल देखने पहुंचे। इसके साथ यहां पर्यटकों का राजस्थानी परंपरा के मुताबिक तिलक लगाकर और माला पहना कर स्वागत किया गया। पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां राजधानी जयपुर के सभी स्मारकों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी। लोक कलाकारों के साथ देसी-विदेशी सैलानी भी झूमते नजर आए।

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जहां सिटी के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की निशुल्क एंट्री रही। वहीं आमेर फोर्ट में स्थानीय लोक कलाकारों ने पारम्परिक नृत्य किया, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटक भी कलाकारों के साथ नाचते हुए नजर आए। इसी प्रकार हवामहल में पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहना कर स्वागत किया।

हवामहल में भी सुबह से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था। हवामहल के एंट्री गेट पर ढोल नगाड़ों और शहनाई के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया। अल्बर्ट हॉल और जंतर मंतर भी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहा और यहां पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र के मुताबिक इस अवसर पर प्रदेश के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में प्रवेश निःशुल्क रहा। यहां देसी-विदेशी सैलानियों का तिलक और माला पहनाकर स्वागत हुआ, जहां लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।

राजधानी के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर पर कच्ची घोड़ी, शहनाई वादन, कालबेलिया और रावण हत्था वादन जैसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कलाकारों के साथ देसी-विदेशी सैलानी भी झूमते दिखे और उन्होंने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया। अल्बर्ट हॉल पर ‘रसिकप्रिया चित्रावली’ और हवा महल पर मिस्र से जुड़ी ‘द मम्मी’ पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।

आमेर महल में शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन

इधर आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसका पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने महल की सुंदरता और संस्कृति की जमकर तारीफ की। विदेशी सैलानियों ने आमेर महल की सुंदरता और संस्कृति के साथ पूरे भारत देश की भी तारीफ की। सैलानियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को अपने कैमरे में भी कैद किया। इस दौरान राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स की ओर से आमेर महल को करीब 6 व्हीलचेयर भी भेंट की गईं।

पर्यटन विभाग और पर्यटन संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान

विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन नगरी आमेर की सागर झील पर पर्यटन विभाग और पर्यटन संगठनों ने स्वच्छता अभियान चलाया।पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत यह अभियान चल रहा है। इसमें राटो, एफएचटीआर और गाइड एसोसिएशन आमेर जैसे पर्यटन संगठनों समेत आमजन भी शामिल हुए।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि उनके संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य राजस्थान को स्वच्छता के मामले में भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। इस अवसर पर कई प्रमुख पर्यटन संगठनों के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here