डांडिया-ए-शान उत्सव में सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक गरबा और डांडिया रास की दी प्रस्तुति

0
65

जयपुर। सुपर एंजिल्स क्लब की ओर से विष्णु पैलेस गार्डन निर्माण नगर में डांडिया-ए-शान उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब की फाउंडर्स मधु अग्रवाल और राधा श्रीवास्तव ने बताया की सुपर एंजिल्स क्लब की लगभग सैकड़ों महिलाओं ने नवरात्रि के अवसर पर पारंपरिक गरबा और डांडिया रास की प्रस्तुति सभी ने एकजुट होकर जमकर गुजराती, राजस्थानी एवं बॉलीवुड गीतों पर जमकर डांडिया खनकाये एवं हर्षोल्लास के साथ आनंद लिया।

महिलाओं ने पारम्परिक गुजराती एवम राजस्थानी रंग-बिरंगे परिधानों के साथ माता रानी की भक्ति में लीन होकर माँ दुर्गा की मनभावन भावपूर्ण नृत्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व आकर्षक महाआरती प्रस्तुती द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मनमोहक शक्ति विनायक वंदना वैशाली राठौर स्टूडेंट ऑफ़ भावकला नृत्य अकेडमी, महिषासुर मर्दानी नवदुर्गा नृत्य छोटी कन्याओं सिमरन नृत्यकला संसथान द्वारा किया गया। लेटस मूव क्लासेज के द्वारा कार्यक्रम में आयी हुई सभी महिलाओं को बहुत ही शानदार स्टेप्स पर डांडिया नृत्य कराया गया।

इसी अवसर पर विजेताओं का निर्णय मिस सिमरन अग्रवाल द्वारा दिया गया, बेस्ट डांडिया क्वीन, बेस्ट गरबा क्वीन, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसउप, बेस्ट किड्स, बेस्ट ज्वेलरी एवं सभी विजेताओं को उपहार कल्याण ज्वेलर्स द्वारा प्रदान किया गया। साथ में श्री वसंत जैन वैराठी एवं टेम्टेंटशन केक हाउस द्वारा सभी को ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस कार्यक्र्म की एंकरिंग सूर्या द्वारा बड़े ही मनोरंजक माहौल में नये नये गीतों पर सभी सदस्यो से जुम्बा नृत्य करवाते हुए की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here