‘तीसरी राजस्थान हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स मीट 2025’का आयोजन

0
35

जयपुर। एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के राजस्थान चैप्टर द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित होटल भंवर सिंह पैलेस में तीसरी राजस्थान हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज़्म स्टेकहोल्डर्स मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीटीओआई के राजस्थान चैप्टर के सेक्रेटरी वीरेंद्र शेखावत, एडवाइजर तथा पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह, चेयरमैन हेम सिंह, ट्रैज़रर सुरेंद्र सिंह सहित राजस्थान के पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए।

इस मीट का मुख्य उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, गाइड्स, ट्रांसपोर्टर्स, भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान पर्यटन विभाग को एक साझा मंच प्रदान करना था ताकि सामूहिक प्रयासों से पर्यटकों की संख्या बढ़े और प्रदेश को अधिकतम राजस्व प्राप्त हो।

इस अवसर पर बात करते हुए एडीटीओआई के राजस्थान चैप्टर के सेक्रेटरी वीरेंद्र शेखावत ने कहा, एडीटीओआई ने हमेशा राजस्थान पर्यटन के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसने हेरिटेज, एडवेंचर, वाइल्ड लाइफ, हेल्थ केयर, लीजर, ईको-रूरल, ग्रीन टूरिज्म, माइस सेक्टर, पिलग्रिमेज, गोल्फ टूरिज़्म, वेडिंग्स और इवेंट मैनेजमेंट जैसे विविध क्षेत्रों को सशक्त किया है। इस मीट ने टूर ऑपरेटर्स, इवेंट मैनेजर्स, हॉलिडे प्लानर्स और माइस सेक्टर आयोजकों को नेटवर्किंग और व्यवसाय विस्तार का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here