जयपुर/पाली। पाली डेयरी की 30 वीं आमसभा का आयोजन संघ मुख्यालय पर किया गया। जिसमें पाली, फालना एवं जैतारण क्षेत्र के सदस्य अध्यक्ष, संचालक मण्डल सदस्य उपस्थित रहे। आमसभा की कार्यवाही का प्रारम्भ संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बीठिंया एवं संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया। प्रबन्ध संचालक श्री मदन लाल ने बताया कि अध्यक्षीय संबोधन से आमसभा प्रारम्भ हुई।
आम सभा के पश्चात् पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार व डेयरी विभाग द्वारा प्रचलित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालन अत्यंत उन्त्रत रोजगार के रूप में स्थापित हो चुका है।
अपना संस्मरण सुनाते हुए बताया कि गुजरात प्रवास के दौरान एक महिला ने बताया कि वे प्रतिवर्ष 2 करोड रूपये कि आमदनी केवल मात्र दूध व्यवसाय करके अर्जित की है। इसी प्रकार मातृशक्ति जो पाली डेयरी से जुडी है वे भी ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर सकते है। क्योंकि सम्भावनाओं में ही सफलता है। अतः मातृशक्ति से आह्वान करता हूं कि वे पाली डेयरी से जुडकर अपने सामाजिक व आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करें।
इस मौके पर डेयरी मंत्री ने पाली डेयरी के लगातार तीसरे वर्ष भी शुद्ध लाभ में बढोतरी होने पर अध्यक्ष व डेयरी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष-2022-23 में जहां पाली डेयरी ने 31.45 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया, वहीं, वर्ष-2023-24 में शुद्ध लाभ एक करोड़ 62 लाख 53 हजार रुपए पहुंच गया।
डेयरी ने 2024-25 में दो करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित कर मानक स्थापित किए हैं। श्री कुमावत ने कहा कि में पाली डेयरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और संचालक मंडल व डेयरी प्रशासन को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं कि वह अपने आगामी वर्ष-2025-26 के शुद्ध लाभ के आठ करोड़ 58 लाख 14922 रुपए के लक्ष्य को भी पूरा करे। डेयरी मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वितीय वर्ष-2025-26 में पाली डेयरी की दुग्ध भंडारण क्षमता तीन लाख लीटर तक बढाने की योजना है। इसके तहत यहां तीन लाख लीटर क्षमता का अवशीतन सिस्टम डवलप किया जाएगा।