भारत–पाक फाइनल से पहले जयपुर में देशभक्ति का माहौल

0
58
Patriotic atmosphere prevails in Jaipur ahead of India-Pakistan final
Patriotic atmosphere prevails in Jaipur ahead of India-Pakistan final

जयपुर। देश भक्ति के माहौल में डूबी जयपुर के सांगानेर की पंचवटी कॉलोनी में युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष हवन किया। सांगानेर के पंचेश्वर महादेव मंदिर (पिंजरापोल गौशाला के पास) में आयोजित इस कार्यक्रम में माहौल ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।

जहां युवा नेता हनुमान सैनी ‘लाड़का’, राम अवतार सैनी, सुरेश सैनी, राहुल सैनी, ओमप्रकाश, अजय सैनी, लखन बागड़ी समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने देश के लिए समर्पण और जोश दिखाते हुए हवन-यज्ञ में आहुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

युवाओं ने कहा कि ऐसे हालात में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कराना उचित नहीं था, जिससे उनके मन में आक्रोश है। इसके बावजूद उन्होंने देश और टीम इंडिया की विजय की कामना करते हुए विशेष हवन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here