जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने सर्वेंट क्वार्टर में फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। काफी देर बाद कर्मचारी पंप पर नहीं पहुंचा तो उसका दोस्त क्वार्टर पर बुलाने पहुंचा। कमरे में अंदर जाते ही कर्मचारी को फंदे से लटका देख उसके होश उड गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जहां से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि शुभम सिंह (26) पुत्र सीताराम सवाई माधोपुर के तलवाड़ा निवासी ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। मृतक अजमेर रोड स्थित स्थित पिंक पर्ल वाटर पार्क के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करता था। पेट्रोल पम्प के पीछे बने बंगले में रहता था। दोपहर को वह खाना खाने अपने बंगले पर गया था।
बंगले पर जाने के बाद उसने रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। देर शाम को बंगले से वापस नहीं लौटने पर दोस्त उसे बुलाने पहुंचा। बंगले का रूम अंदर से लॉक मिलने पर दोस्त ने काफी आवाज लगाई।
गेट खटखटाने के बाद भी शुभम ने जबाव नहीं दिया। जिसके बाद दोस्त ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने गेट तोड अंदर जाकर देखा तो शुभम फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस को फिलहाल मृतक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है।