जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सहित 6 राज्यों में साइबर ठगी गैंग के शिकायत दर्ज है। अमेजन ऐप पर धोखाधडी के लिए साइबर ठग इन सिम कार्ड का प्रयुक्त करते हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले ठगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले आरोपित नाजिम गुर्जर (22) निवासी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर, नरेन्द्र कुमार मौर्य उर्फ मोदी (29) निवासी शनि नगर प्रताप नगर और लोकेश कुमार (28) निवासी सावित्री विहार प्रताप नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के खिलाफ राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व पुडुचेरी आदि राज्यों में साबइर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल व विभिन्न कंपनियों की 4 सिम कार्ड जब्त की है। जो अपने नाम से विभिन्न कंपनियां के सिमकार्ड खरीदकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाते हैं। साइबर ठग इन सिम कार्ड्स का प्रयुक्त कर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। अमेजन ऐप पर धोखाधडी के लिए इन सिम कार्ड का प्रयुक्त किया जाता था। गैंग का मास्टरमाइंड राज मीना है जो पहले साइबर ठगी में बेंगलुरु कर्नाटक से पकड़ा जा चुका है।