रामलीला महोत्सव में सीता हरण और शबरी मिलन का भावुक मंचन

0
28

जयपुर। रामलीला मैदान, न्यू गट, जयपुर में चल रहे सनातन धर्म महोत्सव समिति जयपुर रामलीला महोत्सव के अंतर्गत रविवार को सीता हरण और शबरी मिलन की भावुक लीलाओं का मंचन किया गया। कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया। विशेषकर सीता-हनुमान संवाद और श्रीराम-शबरी संवाद के दौरान पूरा वातावरण गंभीर और भावविभोर हो गया।

दर्शकों ने भावपूर्ण अभिनय और सशक्त संवाद अदायगी पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कई लोग प्रस्तुति के दौरान अश्रुपूरित हो उठे। उपस्थित जनों की यह प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण रही कि रामकथा आज भी जनमानस को उसी तरह आंदोलित करती है, जैसे सदियों पहले करती थी।

आयोजन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें बालक-बालिकाओं ने रामायण के चरित्रों जैसे श्रीराम, सीता, हनुमान, शिव, जटायु, केवट और मां दुर्गा का रूप धारण कर सभी को आकर्षित किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में समिति संरक्षक एवं जयपुर सांसद मंजु शर्मा, समिति मार्गदर्शक प्रवीण भैया और समिति अध्यक्ष नवनीत मित्तल सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

रामलीला महोत्सव 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला मैदान, न्यू गेट, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here