आदमी पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

0
37

जयपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस एवं सह प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में हाल ही में राज्य कार्यकारिणी को भंग कर नई ऊर्जावान एवं प्रभावशाली कार्यकारिणी गठित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह कदम संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं राज्य में एक सशक्त विकल्प तैयार करने की दिशा में उठाया गया है।

प्रभारी धीरज टोकस ने कहा कि “राजस्थान एक बड़ा राज्य है, जहाँ लोग तीसरा और मजबूत मोर्चा चाहते हैं। नई कार्यकारिणी निश्चित रूप से जनता का मनोबल बढ़ाएगी।” सह प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि संगठन विस्तार अभियान के अंतर्गत “विभिन्न कमेटियों का गठन कर आगामी योजनाओं पर तेजी से कार्य होगा।”

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी आने वाले नगर निगम चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएगी और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। इस समीक्षा बैठक के सफल आयोजन में अमित दाधीच, संगीता गौड़, विनीत शर्मा, आशुतोष रांका, वीरेन्द्र सिंह चौधरी सहित अनेक कॉर्डिनेटर्स एवं साथियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

बीते एक माह से चल रहे संगठन विस्तार अभियान के तहत जयपुर जिले की सभी विधानसभाओं में बैठकें की गईं और कार्यकर्ताओं के सुझाव प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में जयपुर जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता एवं निवर्तमान पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here