आज से होगा तीन दिवसीय “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” का रंगारंग आयोजन

0
35

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार से वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में तीन दिवसीय डांडिया महारास 2025 की “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की शुरुआत होने जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और क्रेज नजर आ रहा है।

“एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” के संरक्षक एवं पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव और आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन “एक बार फिर से डांडिया महारास दिल से” स्लोगन के साथ में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें माँ दुर्गा के भव्य दरबार के साथ साथ लगातार तीन दिनों तक डांडिया की खनक, गरबा की धूम एवं म्यूजिक की मस्ती के साथ डांडिया लवर्स के लिए बहुत कुछ खास हो रहा है। इवेंट की कोरियोग्राफी नटराज डांस एकेडमी से सुनीता राज वर्मा द्वारा की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि मां अम्बे की आराधना, नारी शक्ति और सम्मान को समर्पित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में स्वामी कमलेश महाराज, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, महंत हाथोज धाम बालमुकुंडाचार्य, कैबिनेट मंत्री व विधायक झोटवाड़ा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शिरकत करेंगे। इसके साथ ही मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की मॉडल्स अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। प्रत्येक दिन प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के जरिए आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here