24 घंटे का राष्ट्रीय स्तर हैकाथॉन में देशभर से 70 से अधिक टीमों और 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

0
66
Over 70 teams and over 300 participants from across the country participated in the 24-hour national level hackathon
Over 70 teams and over 300 participants from across the country participated in the 24-hour national level hackathon

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित 24 घंटे का राष्ट्रीय स्तर हैकाथॉन –: “सोच से कोड तक” का समापन रविवार को हुआ। इस हैकाथॉन में देशभर से 70 से अधिक टीमों और 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में देश की 10 निजी एवं सरकारी आईटी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम का विजेता “टीम यज्ञ-युवा” रही, जिसमें एसकेआईटी और जेईसीआरसी के प्रथम वर्ष के छात्र शामिल थे। द्वितीय स्थान पर टीम सिंटैक्स स्क्वाड और तृतीय स्थान पर टीम नोवा नेक्सस रही।

विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ प्रतिभागियों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट अवसर तथा वर्क रेडीनेस असेसमेंट का भी लाभ मिला। कॉलेज के सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. मेहुल महर्षि और आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन जैन ने सभी निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन शिरीष नगर, डॉ. योगेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार एवं राजेश राजान ने किया। इस अवसर निदेशक जयपाल मील ने छात्रों को निरंतर ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here