जयपुर। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सोमवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 17 और 24 सितम्बर को भी ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। सोमवार को जिले के सभी छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में उनका डाटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. आशा मीणा ने बताया कि 17 एवं 24 सितम्बर को टीकाकरण से वंचित बच्चों का सत्र आयोजित किया गया था और अब 29 सितम्बर को शेष छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा। यह टीकाकरण बच्चों को कुल 11 बीमारियों — पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस जनित दस्त — से बचाव प्रदान करता है। सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्देशित किया है कि “कोई बच्चा छूटे नहीं” के लक्ष्य के साथ सोमवार को अधिकतम लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।




















