जयपुर। निर्मल मन फाउंडेशन की ओर से सेवा के एक वर्ष के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड एवं पौधे वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष और युवा नेता ( समाजसेवी ) राहुल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष और युवा नेता ( समाजसेवी ) राहुल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “संस्था सबको साथ लेकर चलने का प्रण पूरी निष्ठा से निभा रही है और आगे भी समाज हित के कार्यों को निरंतर गति देती रहेगी।”
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कैलाश ओझा, जिला संरक्षण दीनानाथ झा, सचिव कविता झा, कोषाध्यक्ष रोशन झा, महामंत्री प्रेमप्रकाश शर्मा एवं अभिनव राजपूत मौजूद रहे। संस्था द्वारा सेवा कार्य के एक वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के सलाहकार एवं पर्यावरण संरक्षण मोर्चा का अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं 100 पौधे उपलब्ध करवाये।