राज्यस्तरीय अमृता हाट को मिल आमजन का अपार समर्थन

0
44

जयपुर। राज्य स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 30 सितम्बर तक जवाहर कला केंद्र, दक्षिण परिसर, जयपुर में किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और उद्यमी महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तकला और मूल्य संवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के इस आयोजन में हस्तकला प्रेमियों का हुजूम उमड़ रहा है।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि इस वर्ष अमृता हाट में 175 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और उद्यमी महिलाओं के साथ-साथ रूडा, उद्योग, ट्राइबल जैसे विभागों की महिलाओं ने भी स्टॉल लगाए हैं। उन्होंने बताया कि हाट को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। विगत एक सप्ताह में हजारों विजिटर्स ने हाट का अवलोकन किया और 70 लाख रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की गई, जिससे विक्रेताओं में उत्साह की लहर है।

डॉ. डोगीवाल ने बताया कि अमृता हाट में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जो आगंतुकों को राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि हस्तकला और स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here