जयपुर। राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एसवी पब्लिक स्कूल का“ नेवर गिव अप ” की थीम पर वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीएसई रीजनल ऑफिसर श्याम कपूर रहे। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘माइलस्टोन 25 ‘ का विमोचन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्याम कपूर, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष कमल वासवानी, सचिव वाशदेव थावानी, साधु वासवानी पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के वित्त सचिव रमेश गुरसहानी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के संयुक्त सचिव अशोक देवानी तथा विद्यालय प्राचार्य अल्पा मालविया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी ने पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।

उन्होंने ‘नेवर गिव अप ‘ की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि हार न मानने का संकल्प ही व्यक्तित्व को ऊँचाइयों तक पहुँचाता है। विद्यालय सदैव बच्चों को ज्ञान और संस्कार का आश्रय प्रदान करता आया है। यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के ज्ञान और संस्कार की एक झलक है। उन्होंने आगंतुकों से इस उत्सव का आनंद लेने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि श्याम कपूर ने प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि वार्षिक दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, यह विद्यालय समुदाय की सामूहिक उपलब्धियों, प्रतिभाओं और आकांक्षाओं का प्रमाण है।
शिक्षा हमें अच्छा इंसान बनाती है और आगे बढ़ने की ताकत देती है। वार्षिकोत्सव बच्चों को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करता है। सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष कमल वासवानी ने आशीर्वचन प्रदान किए। इसके अलावा वहीं विद्यार्थियों ने छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, सिंधुताई, कालीबाई और मिल्खा सिंह के जीवन प्रसंगों का मंचन कर ” नेवर गिव अप ” थीम को साकार किया।