जयपुर। केंद्रिय कारागार में बंदियों के पास से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जेल प्रशासन की ओर से 22 दिनों में चलाए गए औचक निरीक्षण के दौरान अब तक 34 मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके है। तमाम कोशिश के बाद भी इन घटनाओं पर अकुंश नहीं लगाया जा रहा है।
हालाकी जेल प्रशासन समय -समय पर बंदियों से आपसी समझाईश कर कानूनी दायर में रहने की अपील कर रहा है। फिर जेल की चार दीवारियों के पीछे बनी कॉलोनियों से जेल परिसर में बंदियों को मोबाइल फोन पहुंच रहे है।
बीते 22 दिनों में अब तक 34 मोबाइल फोन जब्त होने के बाद लालकोठी थाने में 19 मोबाइल फोन मिलने के मामले दर्ज हो चुके है। जिनकी जांच की जा रहीं है।
देर भी हुआ औचक निरीक्षण
लालकोठी थाने में एएसआई और जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 28 सितम्बर देर रात डेढ बजे वार्ड औचक निरीक्षण किया गया। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर -13 में बंदी पुलकित यादव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में जेल प्रहरी गिर्राज प्रसाद और मुनेश ने लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।