दो टोपीदार बंदूक सहित दो बदमाश गिरफ्तार

0
52

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो टोपीदार बंदूक बरामद की है। पुलिस दोनो बदमाशों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त रार्षि राज ने बताया कि जयपुर दक्षिण इलाके में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवराज राजवंश (19) पुत्र चेतन कुमार छाडी, शिवपुरी कॉलोनी कोटखावदा व सुजल पाटीदार (21) पुत्र सोनू पाटीदार नैनुपुरा मोंड ,कोटखावदा निवासी को अलग-अलग टोपीदार बंदूक के साथ अवैध फायर आर्मस के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो बदमाशों ने अपने मौज-शौक के लिए छोटे जंगली जानवरो तीतर,बटेर के शिकार करने के लिए खरीदी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here