दुपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

0
83

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदात और गिरोंह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदता खुल सकती है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि इलाके में बढ़ती वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए सघन गश्त करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इस पर विशेष टीम ने कथक प्रयासों व तकनीकी सहायता के आधार पर मोहम्मद अमन (21) पुत्र मोहम्मद अयुब ,करीम नगर विस्तार जगतपुरा रोड, खोह नागोरियान को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आयोनी ने आजाद नगर मस्जिद के बार से बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here