जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एक जुट होकर मोबाइल शॉप के मालिक से जमकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर भीड़ जमा होती देख बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित संजय नगर निवासी समीर अहमद (26) ने मामला दर्ज कराया है कि शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड में उसकी गुलाब कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। रविवार दोपहर को वह दुकान पर काम कर रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद आरीफ, अदनान व अकबर अपने साथियों के साथ शॉप पर आकर गाली-गलौच करने लगे। डंडे व सरिए से लैस होकर आए हमलावरों ने शॉप के बाहर लगे बोर्ड व पोस्टर फाड़ दिए।
समीर ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने पड़ोसी कपड़े की दुकान में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान पड़ोसी की दुकान में काफी नुकसान हुआ। मारपीट होती देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।




















