जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में एक विवाहिता द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । जहां पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया । पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सीकर जिले के धोद निवासी विनोद की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसके भाई सचिन ने मामला दर्ज करवाया है कि जनवरी- 2018 में विनोद की शादी धोद सीकर निवासी सुशील से हुई थी। उसके परिवार सुशील को आर्मी में पोस्टेड होना बताया था, लेकिन वह सिविल डिफेंस में लगा हुआ था। शादी के 6 महीने बाद ही दहेज की मांग को लेकर विनोद को परेशान कर मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रताड़ित कर पीहर भेजने पर जमीन बेचकर लाखों रुपए दिए।
आरोप है कि विनोद के दो बेटियां थी। बेटे की चाह में विनोद पर दबाव बनाता था। बेटा नहीं दे सकने पर दूसरी लड़की से शादी करने की धमकी देता था। कुछ महीनों बाद विनोद ने एक ओर बच्ची को जन्म दिया। नाराज होकर बच्ची के बीमार होने पर इलाज नहीं करवाने पर उसकी मौत हो गई।
जुलाई-2025 में विनोद व दोनों बेटियों को लेकर सुशील खातीपुरा के भारतेन्दु नगर में आकर रहने लगा। पीहर में बातचीत करने पर विनोद के साथ मारपीट करता था। 19-20 सितम्बर को 30 हजार रुपए की लाने की कहकर विनोद को पीहर भेजा था। रुपए की व्यवस्था नहीं होने पर रविवार को वापस विनोद जयपुर लौट आई थी।
पुलिस का कहना है कि 29 सितम्बर को सुबह सुशील अपने काम पर चला गया। दोनों बेटियां भी स्कूल चली गई थी। पीछे से घर के अंदर कमरे में विनोद ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर फंदे से शव उतारा और पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। मृतक के भाई सचिन का आरोप है उसकी विनोद ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















