जीएसटी रिफार्म से व्यापारी और आदमी को लंबे समय तक मिलेगा फायदा : महापौर कुसुम यादव

0
205

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में बुधवार को जीएसटी रिफॉर्म कार्यशाला आयोजित की गई। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निगम चेयरमैन, जीएसटी विभाग और निगम अधिकारी और व्यापारी वर्ग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने एक सुर में जीएसटी रिफॉर्म में टैक्स स्लैब में राहत देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

महापौर कुसुम यादव ने जीएसटी रिफॉर्म लागू होने पर कहा कि ये आम आदमी और व्यापारी को राहत देने वाला है। इसका फायदा लंबे समय तक देशवासियों को मिलने वाला है। इस दौरान निगम अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जीएसटी विभाग से उपायुक्त सुलक्षणा चारण, भीम सिंह, सहायक आयुक्त मधुलिका सांकृत्य, संतोष चौधरी भी मौजूद रही। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सभी व्यापार मंडलों की ओर से केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी और व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को गति मिलेगी। त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक आएगी।

जीएसटी रिफॉर्म लागू होने से आवश्यक वस्तुएं पहले अधिक हुई सस्ती

ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म सुधारों से आम जनता को रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा, सीमेंट, सरिया, टाइल्स और कुछ दवाओं सहित आवश्यक वस्तुएं पहले से कहीं अधिक सस्ती मिल रही हैं। वहीं, आवश्यक दवाओं पर भी अब शून्य शुल्क लागू होने से गरीब और मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिल रही है।

महापौर कुसुम यादव ने कहा कि आमजन के लिए उपयोगी वस्तुएं जैसे दूध और पनीर पर जीएसटी 5% से 0%, घी और मक्खन पर 12% से 5% और आइसक्रीम पर 18% से 5% कर कटौती के बाद इन उत्पादों की कीमत 5-7% कम हो गई है। इससे घरों की लागत घटेगी, त्योहारों के समय मांग बढ़ेगी और किसानों तथा स्वयं सेवी समूहों की आय मजबूत होगी।

आम आदमी को होगा आर्थिक लाभ : चेयरमैन पवन शर्मा नटराज

इन सुधारों से उपभोक्ताओं की बचत बढ़ेगी, जिससे घरेलू उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। व्यापार और उद्योग को बढ़ावा: यह सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा और उद्योगों को विस्तार करने में मदद करेगा।

भविष्य में भी टैक्स स्लैब में होगी कटौती : अजय यादव

नेक्सजेन जीएसटी रिफॉर्म के जिला संयोजक अजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भी है कि जीएसटी सुधार एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और भविष्य में भी टैक्स दरों में कमी जारी रह सकती है, जिससे आम जनता को और भी राहत मिलेगी। जीएसटी ने देश की कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा नए सुधारों से व्यापारियों, उद्यमियों और आम जनता को लंबे समय में लाभ मिलेगा। स्थानीय व्यापारियों को भी जीएसटी नियमों की जानकारी लेकर उसका सही लाभ उठाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here