जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह माह से फरार पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर हरीश रिजवानी उर्फ हरीश सिंधी (33) निवासी मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक पिस्टल मय अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है। आरोपित पुलिस थाना मानसरोवर इलाके में मारपीट तथा मकान पर कब्जा करने के मामले में वान्टेड चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर राजर्षि राज ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस और दक्षिण डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह माह से फरार पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर हरीश रिजवानी उर्फ हरीश सिंधी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल मय अतिरिक्त मैगजीन जब्त की है।
आरोपित मकान पर अवैध कब्जा व मारपीट के मामले में पिछले करीब छह माह से वान्टेड होकर फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।




















