जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने 11 लाख रुपए के आईफोन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो नशेडियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अब तक तीन आईफोन बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। संभावना जताई जा रहीं है कि आरोपियों ने अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि गत 14 सितम्बर को परिवादी योगेश गुरनानी ने मामला दर्ज कराया था कि विराट ट्रैवल्स के माध्यम से उसने हनुमानगढ़ से 11 आई फोन मोबाइल एक पार्सल के माध्यम से जयपुर मंगवाए थे। विराट ट्रैवल्स के ऑफिस पर पार्सल लेने गया था पता चला पार्सल नहीं है। जिसके बाद पीड़ित ने मोबाइल पार्सल चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया । पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पीड़ित की मदद से पकड़े गए तीनों चोरी के मोबाइल
पीड़ित योगेश ने मोबाइल के बील में अंकित ईएमआई नंबर व मोबाइल नंबर्स को ट्रेसिंग पर लगवाया। ट्रेकिंग रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने तीन आई फोन को ट्रेक कर दोनो आरोपी मोहसिन खान (33) उर्फ खालिक पुत्र नवाब खां नाहरी का नाका ,शास्त्री नगर निवासी व शादाब (23)उर्फ दानिश पुत्र अनवर हुसैन व्यास कॉलोनी,शास्त्री नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया है की नशे की लत की पूर्ति करने के लिए दोनो नकबजन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। भीड़ -भाड़ वाली जगहे जैसे बस स्टेण्ड ,ऑटों स्टेण्ड पर रखे सामान और पार्सल की दोनो 15 से 20 मिनट तक रैकी करते है और आसपास का माहौल देख पार्सल ,सामान चोरी कर फरार हो जाते है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो नकबजन राह चलते लोगों को खुद का बताते हुए सस्ते दामों में बेच देते है।




















