गांधी जयंती पर यातायात पुलिस से जुड़े 25 ट्रैफिक मार्शल

0
132

जयपुर। गांधी जयंती के अवसर पर यातायात पुलिस से जुड़े 25 ट्रफिक मार्शल जोड़े जाने के निर्देश जारी किए गए । पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पुलिस जन -सहभागिता कार्यक्रम के तहत नए ट्रेफिक मार्शल जोड़े जाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा के सानिध्य में गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने व जागरुक करने के लिए ट्रेफिक मार्शल के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण कर 25 ट्रेफिक मार्शल को नियुक्त कर ट्रेफिक मार्शल के साथ बैठक आयोजित की।

पुलिस उपायुक्त यातायात योगेश दाधिच ने बताया कि बैठक ने में यातायाता संचालन करते समय आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई और उनके निस्तारण के लिए सम्बधिक अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने कहा की सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं ,जलभराव वाले स्थानों की जानकारी तुरंत यातायात नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराए। आमजन सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करें। इसी दौरान यातायात शिक्षा शाखा ने सभी ट्रेफिक मार्शल को यातायात नियमों एवं उनके संचालन की जानकारी दी। इस बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारी ,कर्मचारी एवं 25 ट्रेफिक माश्रल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here