जयपुर। चार अक्टूबर को होने वाले श्री हनुमान चालीसा 108 सामूहिक महापाठ की पूर्व तैयारी के रूप में अजमेर रोड स्थित द हेरिटेज रिसॉर्ट्स में गुरुवार को भक्ति और उल्लास के वातावरण में भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना की गई। पूरे परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और जयकारों की गूंज के बीच भूमि पूजन और ध्वज स्थापना की गई। श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया।
प्रत्येक साधक को विशेष पूजा आसन प्रदान किया जाएगा। सभी साधकों को काउंटिंग मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे अपनी गिनती का सही-सही ध्यान रख सकें। प्रत्येक श्रद्धालु को श्री हनुमान चालीसा का अर्थ सहित संस्करण भी प्रदान किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे 108 बार श्री हनुमान चालीसा सामूहिक महापाठ का शुभारंभ होगा। शाम 5: 30 बजे महाआरती और शाम 6 बजे महाप्रसादी होगी।




















