गांधी जयंती पर आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ जताया विरोध

0
235

जयपुर। महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी जयपुर टीम ने गांधी सर्किल (कनोडिया कॉलेज जयपुर) स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के वरिष्ठ शिक्षाविद, पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गैरकानूनी गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा की “सोनम वांगचुक एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और लद्दाख के अधिकारों के लिए दशकों तक संघर्ष किया है। उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। यह घटना दर्शाती है कि मोदी सरकार असहमति की आवाज़ों को दबाने के लिए प्रशासनिक दमन का सहारा ले रही है।

आम आदमी पार्टी राजस्थान इस तानाशाही प्रवृत्ति और अलोकतांत्रिक कृत्य की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि सोनम वांगचुक को अविलंब रिहा किया जाए तथा शांतिपूर्ण आंदोलनों का सम्मान किया जाए।”

आप सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि “जब तक देश में नागरिकों की आवाज़ को दबाया जाएगा, तब तक आम आदमी पार्टी संविधान और जनतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।”

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता अमित दाधीच, जुगल किशोर शर्मा, संगीता गौड़, अमित वशिष्ठ, डॉ. सुनील दयाल, सुनील अग्रवाल, रमेश बिश्नोई, धीरेश कुमार जैन, आशुतोष रांका, अनुप चतुर्वेदी, वीरेंद्र सिंह चौधरी, मुबारक अली, राशिद हसन, डॉ. विभोर गुप्ता, विनीत शर्मा, डॉ. पुराराम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here