एजीटीएफ टीम ने किया 5 करोड़ का अवैध गांजा जब्त

0
77
AGTF team seizes illegal marijuana worth Rs 5 crore
AGTF team seizes illegal marijuana worth Rs 5 crore

जयपुर। राजस्थान में मादक पदार्थों के तस्करों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और झुंझुनू पुलिस ने करार प्रहार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन ने बताया कि तीन दिन की हाई-वोल्टेज चेज़ के बाद पुलिस टीम ने एक ट्रक कंटेनर से 1014 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं इस मामले में सीकर निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा लाकर शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना है। इसके बाद पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। एजीटीएफ की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार इस खेप को ट्रेस कर रही थी। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद टीम ने मध्य प्रदेश की सीमा झालावाड़ से ही इस ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया था।

सूचना संकलन और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए टीम लगातार ट्रक की लोकेशन ट्रैक कर तस्करों की हर चाल पर नज़र रखी जा रही थी। इसी कड़ी में निगरानी तब रंग लाई जब झुंझुनू पुलिस को अलर्ट करने पर उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में ट्रक को नाकाबंदी कर रोका गया।

ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए एक शातिर तरीका अपनाया था। चालक सीट के ठीक पीछे एक गुप्त स्कीम बनी हुई थी। इसे खोलने पर गांजे के बड़े कट्टे मिले, जिनका कुल वज़न 1014 किलोग्राम हुआ। मौके से दो मादक तस्कर सुभाष गुर्जर पुत्र सांवर मल (23) निवासी जाजोद और प्रमोद गुर्जर पुत्र भंवर लाल (20) निवासी दांतारामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया।

उड़ीसा से तस्करी कर शेखावाटी के बड़े तस्करों को पहुंचानी थी खेप

पूछताछ में सामने आया कि यह खेप ओडिशा से लाई गई थी और शेखावाटी के बड़े तस्कर राजू पचलंगी और गोकुल को सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब इस अवैध कारोबार की फंडिंग, खरीद फरोख्त और तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की पूरी संभावना है।

एजीटीएफ के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा और हेड कांस्टेबल संदीप गांधी की कार्रवाई में विशेष भूमिका तथा हेड कांस्टेबल कमल सिंह और शशिकांत की तकनीकी भूमिका रही। जयपुर टीम से हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार और झुंझुनूं से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अंकित ओला, सुरेन्द्र काजला, पंकज शर्मा, सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्रवाई में सीओ नवलगढ़ और एसएचओ उदयपुरवाटी सहित उनकी टीम भी शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here