जयपुर। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन में शुक्रवार को एक जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया, वहीं दो अन्य भवनों को अस्थाई सीज किया है। इस संबंध में जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन इलाके में जर्जर भवनों पर कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को राम लला जी के रस्ते में पुरंदर जी की गली में एक भवन के जर्जर हिस्से को तकनीकी शाखा ने ध्वस्त कर दिया।
वहीं, गोपाल जी के रास्ते और सौंथली वाले के रस्ते ने दो भवनों को अस्थाई सीज किया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि इन दोनों भवन ने रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा हैं। इसके अलावा चार अन्य भवन मालिक को 24 घंटे में मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए नोटिस देकर पाबंद किया है।




















