जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में शनिवार सुबह एक खाली प्लॉट में कचरे के ढेर में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के शिनाख्तगी के प्रयास भी किए। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस गुमशुदगी के आधार पर उसके परिजनों की तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित विनायक सरोवर गोल्यावास में एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस ने एसएफएल टीम की सहायता से घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए । पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में आसपास के थानों में उसकी फोटो भेजी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदगी के आधार पर मृतक के परिजनों की तलाश करने में जुटी है।




















