जयपुर। जयपुर जिले की उत्तर जिला पुलिस की ओर से बदमाशों के 153 ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की 42 टीमों ने छापेमारी कर 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत की गई। जिनमें से एनडीपीएस एक्ट में 02, आबकारी अधिनियम में 04,आर्म्स एक्ट में 03, धारा 170 बीएनएसएस में कुल 128, जघन्य अपराधों यथा स्थाई वारंटी /उद्घोषित अपराधी / मफरूर/एचएस / हार्डकोर में शामिल है।
पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में ऐसे अपराधी जो अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, अफीम, भांग आदि मादक पदार्थो की तस्करी करें है,हथियारों के साथ वारदात करते हैं, गली मोहल्ले में भय पैदा करते हैं, जमीन एवं संपत्ति के विवादों को निपटाने में भय का माहौल पैदा करते हैं।
आपराधिक गैंग के सदस्य है जो गंभीर अपराध करते हैं उनकी आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने के लिये एवं उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा के निर्देशन में शनिवार को जिले में कुल 42 टीमों का गठन कर सघन तलाशी एवं दबिश की कार्यवाही की गई ।पुलिस टीमों के द्वारा की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुल 153 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।




















