जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते चार लपकों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते फरमान (34) निवासी ब्रह्मपुरी हाल आमेर जयपुर,अमन (25) निवासी गलता गेट जयपुर,सैफ अली (27) निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर और दीपक सोनी (23)निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर को छोटी चौपड़, हवामहल के सामने, जल महल, रामगढ़ मोड से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि देशी-वेदेशी पर्यटकों की पहली पसंद जयपुर शहर है और आगामी त्योहार नवरात्रा, दीपावली आदि की छुट्टियों में भारी तादाद में पर्यटक आने के कारण उनकी सुरक्षा एवं सुगम पर्यटन व्यवस्था करने एवं अवैध गाईडों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये थे।




















