जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक विवाहिता से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मिलने के बहाने परिचित युवक घर आया था और घर में अकेला पाकर आरोपित परिचित ने जबरदस्ती का प्रयास किया। इस संबंध में पीडिता ने थाने में आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार इलाके की रहने वाली 34 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ रहती है। परिचित होने के कारण आरोपित का घर पर आना-जाना था। इसके चलते ही आपस में बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपित परिचित रात के समय घर आया था।
घर में अकेला पाकर आरोपित ने अंदर घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर-मचाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपित परिचित भाग निकला। डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत कर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।




















