जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक स्पीकर पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। आग लगने पर काम कर रहे लोगों ने शोर कर दिया। जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर बैठे मजदूर और लोग बाहर निकल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना पर छह दमकलें मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। जानकारी के अनुसार आग बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से पहली और दूसरी मंजिल तक भी फैल गई थी। जिससे मौके पर रखे हुए स्पीकर पेपर जल कर राख हो गए।
पुलिस के अनुसार फैक्ट्री मालिक आबिद अली ने बताया कि चमन कॉलोनी कागजी का मोहल्ले में उनकी फैक्ट्री में फॉर्म (स्पीकर पेपर) बनाने का काम होता है। रविवार सुबह इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे आग तीन मंजिल तक पहुंच गई। मौके पर रखे हुए स्पीकर पेपर जल कर राख हो गए। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन फैक्ट्री में रखा सामान और अन्य उपकरण जल कर राख हो गए।




















