जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार शव खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं और उसके दोनों पैर घुटनों से और बायां हाथ कोहनी से कट गए हैं। युवक का सिर और चेहरा भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।




















