जलमहल की पाल पर एक युवक की लाश तैरती मिली

0
145

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रविवार सुबह जलमहल की पाल के पास लाश तैरती मिली। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस फोन करके पानी में शव होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मृतक की पहचान करने का पुलिस टीम प्रयास कर रही है। वहीं मृतक की शव से पुलिस को कुछ कागज मिले हैं, जिनसे भी मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह जलमहल की पाल के पास लाश तैरती मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर एसएमएस मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here