जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए में सड़क पर युवती से मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकडा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक बाइक सवार युवक राह चलती युवतियों से अभद्रता कर रहा था। युवतियों के विरोध करने पर उसने एक के साथ मारपीट की थी। यह वीडियो चाकसू थाना क्षेत्र का होने पर संबंधित मनचले युवक पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। टीम ने तत्काल मनचले युवक की पहचान की।
आरोपी युवक की पहचान चाकसू थाना इलाके के रूपवास गांव के रहने वाले विकास चौधरी (26) के रूप में हुई। इसको तुरन्त गिरफ्तार किया। पीड़ित युवतियों की तलाश की गई लेकिन उन युवतियों के बारे मे कोई पता नहीं चला। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में सामने आया कि वह 1 अक्टूबर को दिन चाकसू में पुराना टोंक रोड होकर बाइक से जा रहा था। उसे सड़क पर तीन युवतियां जाती नजर आई।
इनके साथ उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की। फिर भाग गया था। लेकिन फिर अपनी बाइक लेकर लड़कियों के पास आकर छेड़छाड़ करने लगा। उन युवतियों ने उसे पकड़ लिया। चप्पल से मारपीट करने लग गई। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना लिए।




















