जयपुर। जयपुर जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी),रामनगरिया थाना पुलिस और रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और साथ ही 70 अवैध गैस सिलेंडर, एक मोटर, एक कांटा और रिफलिंग पिन सहित अन्य रिफिलिंग का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी कर रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ डीएसटी पूर्व ,रामनगरिया थाना पुलिस और रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपित पिन्टू मीणा निवासी अलवर हाल रामनगरिया को गिरफ्तार किया है और साथ ही 70 अवैध गैस सिलेंडर, एक मोटर, एक कांटा और रिफलिंग पिन सहित अन्य रिफिलिंग का सामान भी जब्त किया गया है।




















