सबरंग महोत्सव 10 अक्टूबर से, देशभर से जुटेंगी टीम

0
166

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में 10 से 12 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘सबरंग 2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में 20 रोमांचक प्रतियोगिताओ के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें पन्नाश, बैंड जैम, डांस बैटल जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स के इंचार्ज दीपक सोगानी ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में पहले दिन डीजे डे‍विक अपनी परफॉर्मेंस के साथ महोत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन लोकप्रिय बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी तो तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक नवजोत आहूजा अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ दर्शकों से रूबरू होंगे।

सोगानी ने बताया कि दिल्ली सहित विभिन्न शहरों से स्टूडेंट्स की टीमें भाग लेंगी और अपने कला, संगीत और नृत्य का प्रदर्शन करेंगी। सोगानी ने बताया कि यह महोत्सव छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई और इस उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया।

सोगानी ने बताया कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्टूडेंट्स की बड़ी टीम दिन रात जुटी हुई है। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट कौंसिल के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुट हुए है। यूनिवर्सिटी को उस आयोजन के लिए काफी बेहतर तरीके से सुसज्जित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here