जनता का विश्वास भाजपा के साथ और आने वाले चुनावों में भाजपा एक बार फिर होगी विजयी: मदन राठौड़

0
116
Congress party is completely marginalized, has lost its mass base and political dominance among the common people: Madan Rathore
Congress party is completely marginalized, has lost its mass base and political dominance among the common people: Madan Rathore

जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा की जीत सुनिश्चित बताई। वहीं कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह और बिखराव बताया। राठौड़ ने कांग्रेसी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में हर नेता एक—दूसरे से नाराज है। कोटा से लेकर जोधपुर तक, धारीवाल से लेकर डोटासरा तक – हर जगह अंतर्कलह साफ़ नज़र आता है।

राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रश्नकाल में पैसे के बदले सवाल पूछने जैसी गंभीर बातों पर चुप्पी साधे हुए है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आती है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है, और आने वाले चुनाव में भाजपा एक बार फिर विजयी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ नाम की पार्टी रह गई है, उसकी कोई नैतिकता नहीं बची है और वह अंदरूनी कलह से पूरी तरह जूझ रही है। कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं, और जनता अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेती। कांग्रेस नेताओं के बयानों पर अब सिर्फ हँसी आती है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, उस पर प्रश्नचिन्ह लगाना कांग्रेस की निराशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष रूप से चुनाव की घोषणा की है और भाजपा निश्चित रूप से विजयी होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दो वर्षों में जनहित के ऐतिहासिक कार्य किए हैं। फिर चाहे वो जल प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार हो, बिजली आपूर्ति को स्थाई और सुचारु बनाना हो, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास करना हो, रोजगार के अवसर बढ़ाना हो, एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां देने का मामला हो।

एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों को राहत देने का मामला हो या फिर ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत एमओयू साइन कर प्रदेश में निवेश लाने का मामला। भाजपा की भजनलाल सरकार ने हर क्षेत्र में, हर वर्ग के लिए और हर समुदाय के लिए जनकल्याण के कार्यों को पूर्ण किया है। यहां यह कहा जा सकता है कि “पांच साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जो नहीं किया, वह भाजपा की भजनलाल सरकार ने महज दो साल में कर दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here